Khatron ke khiladi 15 indian shakira gori nagori to big boss winner elvish yadav rohit shetty show.

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के खत्म होते ही कलर्स टीवी की टीम तुरंत रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो “खतरों के खिलाड़ी” की तैयारियों में जुट जाती है. रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो के इस सीजन में शामिल होने वालों की चयन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. भले ही इस साल रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के कन्फर्म नामों की घोषणा अब तक मेकर्स की तरफ से न की गई हो, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 15वें सीजन में कौन-से सितारे शामिल होने वाले हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट में ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2′ के विजेता एल्विश यादव का नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में है. उनका बेबाक एटीट्यूड उन्हें इस शो के लिए एक सही कंटेस्टेंट बनाता है. एल्विश के साथ बिग बॉस 16’ की एक्स कंटेस्टेंट और ‘इंडियन शकीरा’ के नाम से मशहूर डांसर गोरी नागोरी भी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बन सकती हैं. अपने जोशीले अंदाज और एनर्जी से गोरी ‘खतरों के खिलाड़ी’ में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

जल्द ही तय होगी 15 सितारों की लिस्ट

सिर्फ एल्विश यादव और गोरी नागौरी ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने के लिए मेकर्स ने संपर्क किया है. इन सेलिब्रिटीज में बिग बॉस फेम अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह राठी, ईशा सिंह और चुम दरांग का नाम भी शामिल है. ये चारों सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा थे. इन रियलिटी शो के एक्स-कंटेस्टेंट के अलावा सिद्धार्थ निगम, बशीर अली, गुल्की जोशी, भाविका शर्मा जैसे टीवी कलाकार भी इस साल रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बन सकते हैं.

कई कड़ी चुनौतियों का सामना करते हैं कंटेस्टेंट

हर साल की तरह इस साल भी ‘खतरों के खिलाड़ी‘ की शूटिंग इंडिया से बाहर होने वाली है. वाइल्ड एनिमल्स के साथ स्टंट हमेशा से ‘खतरों के खिलाड़ी’ की यूएसपी रही है. लेकिन इंडिया में जंगली जानवरों के साथ इस तरह के स्टंट करने की अनुमति नहीं दी जाती और इसलिए अक्सर मेकर्स इंडिया के बाहर के लोकेशन पर ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग करना पसंद करते हैं, ताकि बड़ी आसानी से वो जानवरों के साथ स्टंट परफॉर्म कर पाए. शो के जज और खुद एक्शन डायरेक्टर रह चुके रोहित शेट्टी हर साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए नए और यूनिक स्टंट्स को डिजाइन करने की कोशिश करते हैं.

Leave a Comment