पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उनके फेमस शो द रणवीर शो को सुप्रीम कोर्ट की ओर से ऑन एयर करने की अनुमति मिल गई है. वे कुछ शर्तों को मानते हुए अपना शो शुरू कर सकते हैं. लेकिन उन्हें इस दौरान सभ्यता और नैतिकता का खयाल रखना होगा. इसके अलावा कोर्ट ने समय रैना पर भी रिएक्ट किया है. कोर्ट ने समय रैना को चेतावनी दी है और कहा है कि उन्हें कोर्ट के क्षेत्राधिकारों का अंदाजा नहीं है.
समय पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
जस्टिस सूर्य कांत ने समय रैना की विदेश यात्रा और कनाडा जाकर कॉन्ट्रोवर्सी का जिक्र किए जाने पर नाराजगी जताई. उनका ऐसा मानना है कि समय खुद कनाडा चले गए और इस केस का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा- आज कल की जनरेशन को लगता है कि हम लोग अब आउटडेटेड हो गए हैं लेकिन हमें पता है कि हमें इससे कैसे डील करना है. वहीं कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया से भी इस केस के बारे में अपने शो में कुछ भी ना बोलने का निर्देश दिया है.
रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स को लेकर मारे गए जोक की वजह से रणवीर इलाहाबादिया मुश्किल में पड़ गए थे. उनका फेमस पॉडकास्ट द रणवीर शो बंद कर दिया गया था. रणवीर ने विनती की थी कि ये शो ही उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है और इस शो के साथ करीब 280 लोग भी जुड़े थे जो अब बेरोजगार हो गए हैं. सुप्रिम कोर्ट में उनके इस प्वाइंट को समझा गया और इस शो को फिर से ऑन एयर होने की अनुमति दे दी है. साथ ही उन्हें कंटेंट की गरिमा का खयाल रखने को कहा है.