बॉलीवुड के सबसे एक्सपीरियंस्ड एक्टर में से एक शक्ति कपूर भले ही अब फिल्में नहीं करते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वे हर तीसरी फिल्म का हिस्सा होते थे. कभी वे कॉमिक रोल्स में नजर आते थे तो कभी वे नेगेटिव रोल्स प्ले कर माहौल बना देते थे. एक्टर अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं और अब उन्होंने एक बड़ा फैसला भी लिया है. उन्होंने अपना मुंबई में जुहू स्थित अपार्टमेंट बेच दिया है. इसके लेकर डिटेल्स सामने आई हैं.
जुहू मुंबई के पॉश इलाकों में से एक है. जुहू अपनी प्राइम लोकेशन, बीच और सिने हब की वजह से हमेशा हाइलाइट रहता है और मुंबई की एक्सपेंसिव जगहों में से एक है. जुहू के सिल्वर बीच हेवेन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में शक्ति कपूर का अपार्टमेंट हुआ करता था. एक्टर ने अब अपना ये अपार्टमेंट बेच दिया है. उन्हें इसे 6.11 करोड़ रुपये में बेचा है. उनका ये अपार्टमेंट 81.84 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी प्रक्रिया शक्ति कपूर ने दिसंबर 2024 में शुरू कर दी थी. अपार्टमेंट के रजिस्ट्रेशन के लिए एक्टर ने 30 हजार रुपए दिए हैं. वहीं स्टैम्प ड्यूटी के 36.66 लाख रुपये लगे हैं.
शक्ति-श्रद्धा ने खरीदा था अपार्टमेंट
रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा और शक्ति ने मिलकर कुछ समय पहले ही जुहू में एक नया अपार्टमेंट लिया था. उनका ये अपार्टमेंट मुंबई के जुहू स्थित हाईक्लास पीरामल महालक्ष्मी साउथ टावर में था. ये भी जुहू की प्राइम लॉकेशन है. ये जगह कॉम्प्लेक्स रेसकोर्स और अरेबियन सी के अमेजिंग व्यू के लिए फेमस है. मौजूदा समय में लग्जरी अपार्टमेंट्स खरीदने वालों के लिए ये बिल्डिंग पहली पसंद बन गई है.
की हैं 500 से ज्यादा फिल्में
जुहू स्टार्स की फेवरेट जगह रही है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, साजिद खान और वरुण धवन जैसे स्टार्स के घर जुहू में हैं. लेकिन अब शक्ति कपूर ने अपना जुहू का आशियाना बेच दिया है. शक्ति कपूर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई सारे कॉमिक रोल्स प्ले किया. वे देश के चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. अब एक्टर की बेटी श्रद्धा कपूर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं और बॉलीवुड का हिस्सा हैं.