Sikandar first song Zohra Jabeen release date Salman khan Rashmika Mandanna.

Sikandar का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. सलमान खान की फिल्म ईद पर आ रही है. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर साहब ए.आर मुरुगादास एडिट वर्क निपटा रहे हैं. कुछ दिनों पहले सलमान खान की फिल्म का दूसरा टीजर आया था, जो पहले वाले का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ सका. लेकिन फिल्म में भाईजान का अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए. सलमान खान का एक्शन सब पर भारी पड़ गया. इसी बीच मेकर्स ने एक और झन्नाटेदार अपडेट दिया है. फिल्म का पहला गाना कब आने वाला है, पता लग गया.

हाल ही में सलमान खान ने 19 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया. यह उनकी ‘सिकंदर’ के पहले गाने का टीजर है. जिसका नाम है- Zohra Jabeen. इसे प्रीतम ने म्यूजिक दिया है. वहीं समीर और दानिश सबरी ने लिरिक्स लिखे हैं. यह गाना Nakash Aziz और Dev Negi ने गाया है. कब आएगा फिल्म का पहला गाना?

सलमान की ‘सिकंदर’ का पहला गाना

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद पर आ रही है. लेकिन अभी भी डेट को लेकर फैन्स के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा चुका है 30 मार्च के दिन ही ‘सिकंदर’ आने वाली है. पर 28, 29 और 30 मार्च का दिन फंसा हुआ है. इन तीनों में से एक दिन फिल्म पक्का आ रही है. ‘सिकंदर’ का सॉन्ग Zohra Jabeen 4 मार्च को आने वाला है. इस गाने की कुछ झलक देखने को मिली है, जिसमें रश्मिका मंदाना काफी जच रही हैं.

‘सिकंदर’ के एक और गाने में रश्मिका मंदाना और सलमान खान साथ दिखाई देने वाले हैं. इसकी झलक फिल्म के दूसरे टीजर में भी देखने को मिला था. एक होली वाला गाना भी आ रहा है, जिसमें दोनों साथ धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल ‘सिकंदर’ 400 करोड़ के बजट में बन रही है. जिसके लिए रश्मिका मंदाना ने 5 करोड़ रुपये फीस वसूली है. वहीं सलमान खान तो प्रॉफिट शेयरिंग पर डील कर रहे हैं. हालांकि, बाकी स्टार्स को भी अच्छा पैसा मिला है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिनकी इस साल कई फिल्में आने वाली हैं.

Leave a Comment